यू.के. से डॉ. गौतम सचदेव की लघुकथा

दान और दानी

डॉ. गौतम सचदेव

सेठ धनीराम अपनी माता जी की पहली बरसी के उपलक्ष्य में ग़रीबों में कम्बल बाँट रहे थे । ख़बर सुनते ही उनके घर के बाहर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई । सेठ जी ने सबसे लाइन बनाने को कहा, लेकिन कोई इसके लिये तैयार नहीं हुआ । जब उन्होंने धमकी दी कि सिर्फ़ लाइन में लगने वालों को ही कम्बल दिये जाएँगे, तब जाकर धक्का-मुक्की करते लोगों ने उनका कहना माना । सेठ जी को चूँकि केवल एक सौ एक कम्बल ही बाँटने थे, इस लिये उन्होंने आगे खड़े एक सौ एक लोगों को नम्बर लगी पर्चियाँ थमा दीं । कई लोग शोर मचाने लगे कि हम सबसे पहले आये थे, हमें भी पर्ची दो । हमें लाइन में लगने की सज़ा क्यों दे रहे हैं ? काफ़ी हो-हल्ला करने के बाद भी जब उन लोगों को नम्बर वाली पर्चियाँ नहीं मिलीं, तो वे बड़े निराश हुए, लेकिन वे इस आशा में फिर भी खड़े रहे कि शायद सेठ जी का विचार अब भी बदल जाये ।

सेठ धनीराम के नौकर ने कम्बल लाकर रख दिये थे । सेठ जी ने कम्बल बाँटने शुरू किये । ज्योंही लाइन में खड़ा पर्चीधारी आगे बढ़कर नम्बर वाली पर्ची दिखाता, त्योंही सेठ जी उससे पर्ची लेते और कम्बल पकड़ा देते । कम्बल पाने वाले उनको और उनकी दिवंगत माता जी को दुआएँ देते जा रहे थे । कोई कहता – जुग जुग जियो दाता । कोई आसमान की ओर हाथ उठाकर कहता – परमात्मा आपको लम्बी उमर दे । कोई उनकी माता जी के लिये प्रार्थना करता – भगवान उन्हें स्वर्ग में निवास दे । सेठ जी पुण्य की इस कमाई को लूट-लूटकर बहुत प्रसन्न हो रहे थे ।

ज्योंही आख़िरी कम्बल बँटा, त्योंही न जाने किधर से चार-पाँच लट्ठधारी गुंडे आये और छीना-झपटी करने लगे । जो लोग कम्बल लेते ही चले गये थे, वे तो बच गये, लेकिन शेष कितने ही कमज़ोर और बेसहारा लोगों के कम्बल छिन गये । भगदड़ मच गई और असहाय सेठ जी हक्के-बक्के होकर देखते रह गये ।

सेठ धनीराम के घर के पास ही ऊनी कपड़ों की एक दुकान थी । दुकानदार ने आनन-फ़ानन बाहर यह लिखकर एक बोर्ड लगा दिया – ‘हम कम्बल ख़रीदते हैं’ । जिन कम्बलधारियों के कम्बल बच गये थे, उनमें से कई ने इधर-उधर देखने और तसल्ली करने के बाद कि कहीं गुंडे तो नहीं खड़े, दुकान पर जाकर दस-दस रुपये में कम्बल बेच दिये ।   शाम को अँधेरा होने पर वही लट्ठधारी गुंडे आये और दुकान के पिछले दरवाज़े से चुपचाप अंदर घुस गये । उन्होंने दुकानदार को दिन में छीने हुए कम्बल सौंपे, इनाम लिया और चलते बने । दुकानदार के पास साठ-सत्तर कम्बल पहुँच चुके थे ।

अगले दिन उसी दुकानदार ने ‘सेल’ लगाई और वही कम्बल पचास-पचास रुपये में बेचने लगा । लेकिन यह क्या ! अभी वह दो-चार कम्बल ही बेच पाया था कि ग्राहक आने बंद हो गये । दरअस्ल लोगों में यह बात फैलते देर नहीं लगी थी कि दुकानदार कीड़ों द्वारा खाये कम्बल बेच रहा है, जिन में पचासों छेद हैं । दुकानदार एक तो सेठ धनीराम को पहले ही गालियाँ दे रहा था कि उन्होंने मुझसे कम्बल क्यों नहीं ख़रीदे । अब छेदों वाले कम्बलों को ख़रीदकर पछताने की बजाय वह उन्हें ज़ोर-ज़ोर से कोसने लगा – बड़े धर्मात्मा बनने चले हैं ! सड़े हुए कम्बल देकर दानी बन रहे हैं ! भला दान में क्या ऐसी चीज़ें दी जाती हैं ?

बेचारे धनीराम क्या जानें कि उन्होंने अपने जिस मित्र की दुकान से कम्बल ख़रीदे थे, उसने उन्हें पूरे दाम लेकर ऐसे छलनी कम्बल बेचे थे ।

डॉ. गौतम सचदेव

11 Comments »

  1. कितनी धोखा धड़ी की दुनिया हो गई है. बहुत बेहतरीन लघुकथा…कटु सत्य उजागर करती.

  2. कटु यथार्थ उद्घाटित करती मार्मिक लघु कथा. साधुवाद..

  3. एक छोटी सी कथा और मानवीय चरित्र का विस्‍तीर्ण पटल एक ही घटना में समाया हुआ। बधाई।

  4. हर तरफ़ गड़बड़ी … वाह रे ज़माने !

    डॉ. गौतम सचदेव जी , अच्छी लघुकथा के प्रस्तुतिकरण के लिए साधुवाद !

  5. 5
    k singh Says:

    charon ore loot maar bas paise ki loot maar..
    ……
    raam naam ki loot hai.. loot sake to loot…

  6. 6
    sunil gajjani Says:

    laghu katha padhne k baad kavi pradeep jee ka amar geet yaad aata hai”” dekh tere sansaar ki haalat kya ho gaye bhagwan kitna badal gaya insaan……”’
    sammanya dr. goutam sachdeva jee ko sadhuwad aaj ki dunia ke haalat dekhane ke liye,
    aabhar

  7. छोटी सी कथा ने समाज में फ़ैली हर नापाक हालत उजागर कर दी –
    आ. गौतम जी की सूक्ष्म समझ और कथा लेखन शैली पर बधाई
    विनीत ,
    – लावण्या

  8. 8

    कौन सच्चा है, कौन अच्छा है अब पता करने का कोई तरीका नहीं रह गया.. एक और निर्मम सत्य को व्यक्त करती खूबसूरत रचना के लिए आपका आभार और श्री गौतम जी को बधाई..

  9. 9
    Devi Nangrani Says:

    Bahut Hi Marmik Lahukhatha apna sandesh dene mein saksham

  10. 10
    pran sharma Says:

    Dr.GAUTAM SACHDEV KEE LAGHUKATHA EK SATYA KO UJAAGAR
    KARTEE HAI.KATHYA AUR SHILP MEIN PAKAD HAI.BADHAAEE.

  11. 11
    ashok andrey Says:

    yathart par likhi yeh katha bahut sundar ban padi hai, badhai


RSS Feed for this entry

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

%d bloggers like this: