मनोशी चैटर्जी की ग़ज़ल उन्हीं के मधुर सुरों में

ruins-5



यदि आप ऊपर के प्लेयर पर नहीं सुन पा रहे हो तो यहां पर क्लिक कीजिये।

यदि आपको Internet Explorer में खुलने में कठिनाई हो तो Firefox खोलिए।

दुआ में मेरी कुछ यूँ असर हो

तेरे सिरहाने हर इक सहर हो

जहां के नाना झमेले सर हैं
कहाँ किसी की मुझे ख़बर हो

यहाँ तो कुछ भी नहीं है बदला
वहाँ ही शायद नई ख़बर हो

मिले अचानक वो ख़्वाब मे कल
कहीं दुबारा न फिर कहर हो

दिलों दिलों में भटक रहे हैं
कहीं तो अब ज़िंदगी बसर हो

न याद कोई जुड़ी हो तुम से
कहीं तो ऐसा कोई शहर हो

चलो चलें फिर से लौट जायें
शुरु से फिर ये शुरु सफ़र हो

मनोशी चैटर्जी

8 Comments »

  1. 1
    arsh Says:

    मखमली आवाज़ में बहोत ही भावपूर्ण ग़ज़ल ,वाह ढेरो बधाई आप सबों को

  2. 2
    neeraj Says:

    जितनी खूबसूरत ग़ज़ल उतनी ही मधुर आवाज…याने सोने पे सुहागा….बहुत बहुत शुक्रिया महावीर जी इस प्रस्तुति का…
    नीरज

  3. बहुत खूब! बहुत् अच्छा लगा मानसी की यह रचना उनकी ही आवाज् में सुनकर! उनको अपनी हर कविता पाडकास्ट करनी चाहिये!

  4. 4
    Lavanya Says:

    मानोशी सुँदर गातीँ हैँ और लिखतीँ भी हैँ
    आदरणीय महावीर जी, शुक्रिया इस प्रविष्टी का 🙂

  5. 5

    शुक्रिया महावीर जी, मेरी ग़ज़ल को इस लायक समझने का कि इसे आपने अपने ब्लाग पर जगह दी।

    हाँ Internet Explorer से प्लेयर नहीं खुला, न ही लिंक। Firefox काम कर रहा है। वैसे अगर सुनने का मनसूबा बना ही लिया हो किसी ने, IE से तो शायद ये लिंक काम कर जाये-

    बस इसे कापी-पेस्ट कर लें browser पे और सुन लें..और बाद में पछतायें अगर तो मुझे मत कोसियेगा फिर 🙂

    [audio src="http://www.freewebs.com/cmanoshi/dua%20mein%20meri-%20new.mp3" /]

    नीरज जी, लावण्य जी, अर्श साहब और अनूप…इसे पसंद करने का धन्यवाद।

  6. 6
    pran sharma Says:

    ACHCHHEE GAZAL KE LIYE MANOSHEE JEE KO BADHAAEE.

  7. बहुत संभावनाएँ हैं आपमें ग़ज़ल लेखन की, सफ़र लम्बा रहने की उम्मीद और दुआ है।
    इस ग़ज़ल के मतले पर थोड़ा काम करने की ज़रूरत है, “कुछ यूँ” से एक मात्रा बढ़ रही है जो गाने में एडजस्ट की जा सकती है मगर “ल ला” की जगह “ल ल ला” अपने आप में दोष तो है ही।
    शुभकामनाएँ!

  8. 8
    pranava Says:

    bahut bhaav ke saath gaati aur likhti hai aap…..


RSS Feed for this entry

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

%d bloggers like this: