मिनैली जूतों की विक्रय बन्द

मिनैली जूतों की विक्रय बन्दः

अन्ततोगत्वा फ्रैंच कम्पनी ‘मिनैली’ ने अपने जूतों की बिक्री पर रोक लगा दी है। याद हो, इन जूतों पर भगवान श्री राम का चित्र अंकित किया गया था जिसके कारण विश्व-व्यापी हिनदुओं की सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस लगी थी। इसी कारण विश्व के हर देश में रहने वाले हिन्दुओं में रोष की लहर फैल गई थी।
ब्रिटेन के हिन्दू-फोरम ने विश्व-व्यापी हिन्दुओं से कहा है कि फ्रैंच माल का बहिष्कार किया जाये।

 Resize of protest (minelli).aspx.jpg

इन जूतों की बिक्री रुक जाने के बावजूद भी १२ जून २००५ के दिवस एक हज़ार हिन्दुओं ने अनेक हिन्दू-संस्थाओं के अन्तर्गत मिनैली के इस घृणित कार्य के विरोध में लन्दन में फ्रैंच दूतावास के भवन के बाहर प्रदर्शन में भाग लिया। यह रैली जारी रही क्यों कि मिनैली ने अभी तक अपनी गलती के लिये लिखित में क्षमा-पत्र नहीं दिया है।
महावीर शर्मा

टिप्पणी करे